जिले मे हादसों पर लगाम लगाने की मांग को लेकर कांग्रेस नेताओं का परसौना में चक्काजाम और विरोध प्रदर्शन।

सूरज साकेत
सिंगरौली। जिले की सड़कों पर कोयला, रेत और राखड़ परिहवन में लगे लोडिंग वाहनों से होने वाले हादसों पर लगाम लगाने की मांग को लेकर रविवार को परसौना में चक्काजाम और विरोध प्रदर्शन। चक्काजाम कर रहे कांग्रेस नेता भेजे गये जेल। विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं की मांग थी कि कोल परिवहन के लिए अलग से सड़क बनाई जाये।
जिले की सड़कों पर कोयला, रेत और राखड़ परिहवन में लगे लोडिंग वाहनों से होने वाले हादसों पर लगाम लगाने की मांग को लेकर रविवार को परसौना में चक्काजाम और विरोध प्रदर्शन किया गया। सुबह से शुरू हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच कई बार टकराव की स्थिति निर्मित हुई। चक्काजाम कर रहे कांग्रेस नेता भास्कर मिश्रा, रामगोपाल पाल सहित अन्य लोगों को पुलिस पकड़कर पुलिस लाइन लेकर गई। विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं की मांग थी कि कोल परिवहन के लिए अलग से सड़क बनाई जाये। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि कोल वाहनों से जिले में आए दिन सड़क हादसे होते हैं और इन हादसों में बेकसूर लोग जान गवां रहे हैं। जिले मे सबसे बड़ी समस्या को हल करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस नेता भास्कर मिश्रा व अन्य के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से कांग्रेस नेताओं को जमानत नहीं मिली और उनको जेल भेज दिया गया है।
सिंगरौली मे ऐसे होता है नारियो का सम्मान,पुलिसकर्मी ने महिला के साथ की धक्का-मुक्की!,देखे वीडियो-
सीएसपी ने मीडिया में बयान देते हुए कहा कि रविवार सुबह सूचना मिली कि परसौना के पास कुछ लोग चक्काजाम कर रहे हैं। यहां आकर देखा गया कि स्कूल बसों में छोटे-छोटे बच्चे बैठे हैं। उन्हें रोका गया है जो स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। सीएसपी के बयान को सुनकर लोग पूछ रहे कि क्या सीएसपी की जानकारी में स्कूल रविवार को भी खुलते हैं। सोशल मीडिया पर सीएसपी विंध्यनगर का बयान सोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सीएसपी विंध्यनगर