शर्मनाक: एमपी मे एक युवक को मिली ‘तालिबानी सजा’ युवक के सिर पर जूता रखवा कर मंगवाई गई माफी।

शिवपुरी। जिले मे एक युवक को ‘तालिबानी सजा दी गई है यहाँ एक युवक के सिर पर जूता रखवा कर उससे माफी मंगवाई गई है। सिर पर जूता रखवाते हुए माफी मंगवाने का वीडियो सोसल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार बैराड़ क्षेत्र में शनिवार की दोपहर एक युवक को तालीबानी सजा देते हुए सिर पर जूता रखकर माफी मंगवाई गई। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले बैराड़ निवासी व्यवसायी के पुत्र व जिलाबदर रहे सुल्तान रावत के पुत्र कुलदीप के बीच तालाब पर विवाद हो गया था। इसके बाद व्यवसायी के पुत्र ने अपने दोस्तों के साथ कुलदीप के साथा हाथापाई कर दी थी। उस समय कुलदीप ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई, लेकिन दोनों पक्षों में झगड़ा चलता रहा। बाद में हालात यह बने कि झगड़े को सुलझाने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक और कांग्रेस से भाजपा में आए पूर्व विधायक एवं राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा, भाजपा मंडल महामंत्री पवन गुप्ता सहित कई नेताओं और समाजसेवियों को एकत्रित होना पड़ा। सभी लोगों की पंचायत हुई और अंत में यह निर्णय लिया गया कि कुलदीप व छोटू का जूता व्यवसायी पुत्र अपने सिर पर रखकर माफी मांगेगा तो ही विवाद खत्म होगा। अंत में व्यवसायी पुत्र ने दोनों के जूते उठाकर सिर पर रखा और माफी मांगी, तब उसे माफ किया गया।
देखे वायरल वीडियो-
मोहन यादव जी देख रहे हैं, सरकार आपकी है, पर सजाएं #तालिबानी मिल रही है! क्या आपके थाने बंद हो चुके हैं, पुलिस अवकाश पर है? शिवपुरी के पोहरी विधानसभा के बैराड़ थाना क्षेत्र में एक युवक को सर पर जूता रखकर माफी मंगवाई गई! समाचार पत्रों के अनुसार समझौता वार्ता में आपके पूर्व मंत्री सुरेश राठखेड़ा भी पहुंचे थे! आपकी सरकार में कानून किस खूंटी पर टांग दिया गया है, किसी दिन पता तो कीजिए!- एमपी कांग्रेश
मुख्यमंत्री जी, बैराड़ शिवपुरी जिले में युवक के सिर पर जूता रखा, फिर माफी मंगवाई! तालिबानी सजा के दौरान आपके पूर्व मंत्री सुरेश राठखेड़ा भी मौजूद थे! कभी अपने गृह मंत्रालय को भी नियम/कायदों के जूते पहनाइए! नंगे पैर, बदहवास भागती कानून-व्यवस्था अब अच्छी नहीं लगती!- जीतू पटवारी