लापरवाही: अधिकारियों ने एक कुत्ते का जारी कर दिया निवास प्रमाण पत्र,मचा हड़कंप।

बिहार। बिहार की राजधानी पटना से एक अजीबो गरीब मामला प्रकाश मे आया है यहाँ अधिकारियों ने एक एक कुत्ते का निवास प्रमाण पत्र का सर्टिफिकेट जारी कर दिया है जिससे हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बिहार की राजधानी पटना से एक अजीबो गरीब मामला प्रकाश मे आया है यहाँ अधिकारियों ने एक एक कुत्ते का निवास प्रमाण पत्र का सर्टिफिकेट जारी कर दिया है। डिजिटल इंडिया के इस युग में सरकारी लापरवाही की एक बेमिसाल मिसाल तब सामने आई जब एक कुत्ते के नाम पर बाकायदा आवासीय प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है। दरअसल पूरा मामला पटना जिले के मसौढ़ी प्रखंड का है। 24 जुलाई को मसौढ़ी अंचल कार्यालय से अधिकारियों से एक कुत्ते का निवास प्रमाण पत्र का सर्टिफिकेट जारी किया है। सर्टिफिकेट पर नाम लिखा है डॉग बाबू, पिता का नाम- कुत्ता बाबू, माता- कुटिया देवी और पता था काउलीचक वार्ड 15, मसौढ़ी. यही नहीं, आवेदक की फोटो की जगह एक असली कुत्ते की तस्वीर लगा हुआ है इतना ही नहीं उक्त सर्टिफिकेट मे राजस्व पदाधिकारी मुरारी चौहान का डिजिटल सिग्नेचर भी लगा है। जो सोसल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। रविवार को विभाग ने तत्काल इस सर्टिफिकेट को RTPS पोर्टल से हटा दिया और डिजिटल सिग्नेचर रद्द कर दिया गया। मसौढ़ी के अंचलाधिकारी प्रभात रंजन ने इस गलती की पुष्टि की और कहा कि, जांच चल रही है।