न्यूजमध्य प्रदेश
जिला स्तरीय रोजगार मेले में 89 आवेदकों का हुआ प्रारंभिक चयन।

सिंगरौली। जिले में सोमवार को जिला स्तरीय “युवा संगम रोजगार, स्व-रोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेला” आयोजित किया गया।
कलेक्टर चंद्र शेखर शुक्ला के निर्देशन और जिला प्रशासन, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग तथा आईटीआई सिंगरौली की संयुक्त पहल से आयोजित इस मेले में युवाओं का उत्साह देखने लायक रहा। मेले में 9 कंपनियाँ पहुँचीं और दिनभर चले साक्षात्कार एवं चयन की प्रक्रिया के बाद 89 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया। इनमें 7 महिला उम्मीदवार भी शामिल रहीं। साथ ही 45 आवेदकों को करियर काउंसलिंग का लाभ मिला, जहाँ विशेषज्ञों ने रोजगार संबंधी सवालों के जवाब दिए।





