न्यूजमध्य प्रदेश
सिंगरौली की आईटीआई से निकले 45 सितारे, हिंडालको में करेंगे रोशन भविष्य।

सिंगरौली। शासकीय आईटीआई सिंगरौली में शनिवार को हुए कैंपस ड्राइव ने कई युवाओं की जिंदगी बदल दी। हिंडालको इंडस्ट्रीज, रेणुकोट हेतु आयोजित इस प्लेसमेंट ड्राइव में 85 युवाओं ने किस्मत आजमाई, जिनमें से 45 ने सफलता की बाजी मार ली।
विजन इंडिया के एचआर मैनेजर निर्भय कुमार की देखरेख में हुई इस प्रक्रिया में पहले 55 अभ्यर्थियों का प्राथमिक चयन हुआ और फिर लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के बाद 45 अभ्यर्थियों को अंतिम चयनित कर लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) सौंपे गए। संस्था के प्राचार्य ने कहा— “यह उपलब्धि न केवल युवाओं के लिए, बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व का क्षण है।” चयनित युवाओं के चेहरे पर उत्साह और भविष्य की नई उम्मीदें झलक रही थीं।