न्यूजमध्य प्रदेश
“मां की आंखों के सामने उजड़ गया उसका संसार”,तेंदुए के हमले से 7 साल की बच्ची की मौत।

बड़वानी। जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। राजपुर तहसील के लिंबई गांव में शनिवार देर शाम एक तेंदुआ सात साल की मासूम बच्ची को उसके घर के बाहर से उठा ले गया। बच्ची की पहचान गीता के रूप में हुई है। घटना के वक्त गीता की मां पास ही काम कर रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी तभी तेंदुआ अचानक झाड़ियों से निकलकर आया और गीता की गर्दन को जबड़े में दबोचकर उसे जंगल की ओर खींचने लगा। सबसे दर्दनाक बात यह रही कि यह पूरा दृश्य बच्ची की मां की आंखों के सामने हुआ। मां ने शोर मचाया, गांववाले दौड़े, और तेंदुए का पीछा किया। दबाव बढ़ा तो तेंदुआ बच्ची को छोड़कर भाग गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। परिजन गीता को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।




