गोविंदगढ़ में दंपती पर हमला, महिला से की ज्यादती की कोशिश, मोबाइल भी छीना

गोविंदगढ़। थाना क्षेत्र में घूमने गए दंपती को बदमाशों ने बंधक बना लिया। वारदात के दौरान बदमाशों ने महिला के कपड़े फाड़े और उसका मोबाइल भी छीन लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश शुरू की। पूरी रात की मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार रीवा ज़िले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात दंपती पर हमला करने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। यह घटना उस समय हुई जब पति-पत्नी रात के समय घूमने निकले थे। तभी बदमाशों ने दोनों को धमकाकर बंधक बना लिया और महिला के साथ बदसलूकी करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए। वारदात के दौरान उसका मोबाइल फोन भी छीनकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और तुरंत इलाके की घेराबंदी की। पूरी रात की तलाश के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि महिला को गंभीर मानसिक आघात पहुंचा है। उसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।




