न्यूजमध्य प्रदेश
आगनवाड़ी में पोषण माह: माताओं और किशोरियों को मिली स्वास्थ्य शिक्षा

सिंगरौली। राज्य शासन के निर्देश एवं कलेक्टर श्री चन्द्र शेखर शुक्ला के मार्गदर्शन में सेवा पखवाड़ा पोषण माह के तहत आज आगनवाड़ी केंद्र जोबगड़ में पोषण संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में गर्भवती और धात्री महिलाएं तथा किशोरियों को संतुलित आहार और सही खान-पान के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। पोषण माह के उद्देश्य, माइक्रो और मैक्रो न्यूट्रिएंट्स, स्वास्थ्य और पोषण के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही घर में पोषण बनाए रखने, व्यवहार सुधारने और स्वस्थ खान-पान अपनाने की सलाह दी गई, ताकि माताएं और बच्चों का विकास सही तरीके से हो सके। आयोजन में शामिल महिलाओं ने पोषण और स्वास्थ्य पर जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्यक्रम को उपयोगी और प्रेरणादायक बताया।




