मन की बात” से मना किया, तो बीजेपी नेता ने प्राइवेट पार्ट पर मारी लात।

रायपुर। टिकरापारा थाना क्षेत्र में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब दुर्गा मंदिर के पुजारी ऋषि तिवारी पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष उदय वराड़े ने कथित रूप से लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में पुजारी के हाथ और प्राइवेट पार्ट पर गंभीर चोटें आईं।
राजधानी रायपुर से शर्मनाक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। टिकरापारा थाना क्षेत्र में भाजपा ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष उदय वराड़े ने दुर्गा मंदिर के पुजारी ऋषि तिवारी पर लोहे की रॉड से बेरहमी से हमला कर दिया। इस हमले में पुजारी के हाथ और प्राइवेट पार्ट बुरी तरह जख्मी हो गए। जानकारी के मुताबिक, पुजारी मंदिर से पूजा-अर्चना कर लौट रहे थे। इसी दौरान इलाके में उदय वराड़े अपने साथियों संग प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ लाउडस्पीकर पर सुन रहे थे। जब पुजारी ने कार्यक्रम सुनने से मना किया, तो नेता ने न सिर्फ गालियां दीं बल्कि लोहे की रॉड से प्राणघातक वार कर दिया। और भी ज्यादा शर्मनाक बात यह रही कि पुजारी जब टिकरापारा थाने पहुंचे तो पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से ही इनकार कर दिया। घायल पुजारी को घंटों थाने में भटकना पड़ा। आखिरकार जब कांग्रेस नेता पंकज शर्मा पहुंचे, तब जाकर पुलिस हरकत में आई और मामला दर्ज किया। उक्त घटना ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था और पुलिस की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।