विन्ध्यनगर पुलिस लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ा।

सिंगरौली। थाना विन्ध्यनगर पुलिस ने लूट की एक बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए 24 घंटे के भीतर तीन अज्ञात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई नकदी और मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार, फरियादी इंदजीत कुशवाहा निवासी ग्राम बनौली ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 3 अक्टूबर की रात करीब 3 बजे वह एनटीपीसी प्लांट के स्टेज-4 में अपने साथी हरेन्द्र कुमार सिंह के साथ ड्यूटी कर रहा था, तभी तीन अज्ञात युवक वहां पहुंचे और धमकाकर रुपये मांगने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने दोनों के साथ मारपीट की, उनके मोबाइल लूट लिए और फोन-पे के माध्यम से 11 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए। मामले की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उप निरीक्षक अभिषेक पांडेय ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं सीएसपी पी.एस. परस्ते के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई। फरियादी द्वारा बताए गए हुलिए और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से 10,000 रुपये नकद और दो मोबाइल फोन (कीमत लगभग 30,000 रुपये) बरामद किए। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम-
- विष्णु विश्वकर्मा उर्फ भगडू (28 वर्ष) निवासी सिम्पलेक्स कॉलोनी
- आशीष साकेत उर्फ बिरंचू (18 वर्ष) निवासी बलिया नाला सोनभद्र (उ.प्र.)
- आशीष रजक (19 वर्ष) निवासी रघुनाथनगर, बलरामपुर (छ.ग.)