न्यूजमध्य प्रदेश

डीएमएफ से स्वीकृत कार्य तय समय में गुणवत्तापूर्ण हों पूरे: कलेक्टर गौरव बैनल

सिंगरौली। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय-सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री गौरव बैनल ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि डीएमएफ मद से वित्तीय वर्ष 2020-21 से चालू वित्तीय वर्ष तक स्वीकृत समस्त कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा कर उपलब्धता प्रमाण पत्र खनिज विभाग में जमा करना सुनिश्चित करें।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय-सीमा (टीएल) बैठक में कलेक्टर श्री गौरव बैनल ने जिले के समस्त विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि डीएमएफ मद से वित्तीय वर्ष 2020-21 से चालू वित्तीय वर्ष तक स्वीकृत सभी कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा कर उपलब्धता प्रमाण पत्र खनिज विभाग में जमा किया जाए। बैठक के दौरान कलेक्टर ने आकांक्षी ब्लॉक देवसर के अंतर्गत स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण आहार, कुपोषण सुधार सहित विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में गैप हैं, उनके लिए विभागवार कार्ययोजना तैयार कर आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत तय पैरामीटर के अनुसार शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जाए तथा आगामी टीएल बैठक में प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। कलेक्टर ने वर्ष 2020-21 से 2024-25 तक डीएमएफ मद से स्वीकृत लेकिन अपूर्ण कार्यों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कार्यों को गुणवत्ता से कोई समझौता किए बिना शीघ्र पूर्ण कराया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना उपलब्धता प्रमाण पत्र के प्रकरण स्वीकार नहीं किए जाएंगे। जयंत परियोजना से सिंगरौली (मुड़वानी डैम) मार्ग पर बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कलेक्टर ने सिंगरौली एसडीएम को संबंधित परियोजना के माध्यम से सीसीटीवी कैमरे लगाने और सभी वाहनों में स्पीड गवर्नर की जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर कलेक्टर ने कहा कि कार्रवाई से पूर्व संबंधित व्यक्तियों को नोटिस देना अनिवार्य होगा। साथ ही वर्षों से शासकीय भूमि पर निवासरत और अन्यत्र भूमि न रखने वाले पात्र परिवारों को चिन्हित कर नियमानुसार आवासीय पट्टा प्रदान किया जाए। विद्यालयों में संचालित स्कूल बसों की सुरक्षा को लेकर जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए गए कि क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाने पर सख्त कार्रवाई की जाए और नियमित जांच कर मापदंडों का पालन कराया जाए। कृषि विभाग से खाद की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने किसानों को समय पर पर्याप्त खाद वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। धान उपार्जन केंद्रों पर मौसम को देखते हुए धान को सुरक्षित रखने तथा परिवहन कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए गए। सीएम हेल्पलाइन एवं टीएल आवेदनों के निराकरण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने लंबित प्रकरणों का संतोषजनक निराकरण कर आगामी टीएल बैठक तक शत-प्रतिशत पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके अलावा नगर निगम आयुक्त को स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं सौंदर्यीकरण कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग, विद्युत विभाग को खराब ट्रांसफार्मर व केबल तत्काल बदलने तथा एलडीएम को साइबर फ्रॉड मामलों में एफआईआर दर्ज कर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button