तेज रफ्तार ट्रक चालक ने बाइक चालक को रौंदा.02 लोगो की मौत।
मुरैना। जिले मे तेज रफ्तार ट्रक चालक ने बाइक चालक को रौंदा दिया जिससे 02 लोगो की मौत हो गई है। हादसे के बाद गुस्साये लोगो ने चक्का जाम कर दिया है। मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के जौरा थाना क्षेत्र के नए स्टेशन के पास एक बेलगाम तेज रफ्तार ट्रक चालक ने बाइक चालक को जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे मे बाइक चालक एंव बाइक सवार दोनों की मौत हो गई है। बाइक चालक एंव बाइक सवार दोनों ससुर एंव दामाद थे। बताया जाता है की दामाद केशव रावत निवासी विजयपुर अपने ससुराल सांकरा किसी काम से आया हुआ था जो अपने ससुर के साथ सब्जी मंडी सब्जी खरीदने गया था जहां तेज रफ्तार ट्रक चालक ने कुचल कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद गुस्साये लोगो ने चक्का जाम कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया एंव ट्रक चालक के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर जांच मे जुट गई है।