आरोपी ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ किया दुष्कर्म,मामला पंजीबद्ध।

सागर। आरोपी ने जिले की निवासी एक युवती को शादी का झांसा देकर पहले भोपाल ले गया उसके बाद युवती की आबरू लूट ली। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच मे जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सागर निवासी एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश मे आया है जहां आरोपी ने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। बताया जाता है की सुरखी थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता सागर मे अपने बहन-जीजा के यहाँ रहती थी। युवती की दोस्ती रहली थाना क्षेत्र निवासी मयंक पिता बलराम गौंड से हो गई थी। दोनों की दोस्तो प्यार मे बदल गया। आरोपी 05 फरवरी को युवती को शादी का झांसा देकर भोपाल ले गया जहां आरोपी ने होटल के कमरे मे उसकी आबरू लूट ली। आरोपी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद युवती को बस स्टैंड छोड़कर भाग गया जहां से युवती हैदराबाद निवासी अपनी सहेली के पास चली गई एंव वहाँ से अपने माता-पिता के घर चली गई। पीड़िता ने थाने मे जाकर शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश मे जुट गई है।