न्यूज
खुद पर पेट्रोल छिड़ककर युवक ने लगाई आग।
अमरावती। अमरावती मे एक युवक ने अज्ञात कारणो से खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा लिया जिससे युवक बुरी तरह आग से जल गाय।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के अमरावती के पंचवटी चौक के पास एक युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा कर आत्महत्या करने की कोशिश किया है। बताया जाता है की लक्ष्मी नगर निवासी प्रवीण देशमुख उम्र 35 वर्ष ने अज्ञात कारणो से पंचवटी चौक के पास खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा लिया हालांकि मौके पर मौजूद लोगो ने युवक को बचा लिया एंव आग मे जलकर घायल युवक को आनन-फानन मे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया। जहां युवक का उपचार चल रहा है। युवक द्वारा आग लगाने का वीडियो भी वायरल हो रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।