न्यूजमध्य प्रदेश
बका लहराते आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे।
सिंगरौली। जिले के गोरबी चौकी प्रभारी एंव उनकी टीम ने बका लहराते एक युवक को धर दबोचा है। आरोपी बका लहरा कर क्षेत्र मे दहशत फैला रहा था।
गोरबी चौकी प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम सिंगाही मे रेलवे पटरी के पास एक युवक हाथ मे बका लहरा कर लोगो को डरा धमका रहा है। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी ने तत्काल टीम बनाकर मुखबिर के बताए हुये स्थान पर रवाना किया जहां पुलिस ने आरोपी को घेराबंधी करके बका लहराते धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी कृष्ण कुमार बैगा उर्फ लाला बैगा निवासी चिनगो टोला को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय मे पेश किया।