न्यूजमध्य प्रदेश
आरोपी ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ किया दुष्कर्म,मामला पंजीबद्ध
भोपाल। भोपाल के हबीबगंज थाना क्षेत्र मे एक युवक ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच मे जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हबीबगंज थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता ने शुक्रवार को थाने मे जाकर शिकायत दर्ज कराई है की खंडवा निवासी उसके रिश्तेदार के बेटे आकाश का उसके घर पर आना-जाना था आकाश ने वर्ष 2018 मे उसके साथ दुष्कर्म किया था। बाद मे उसने शादी का भरोसा देकर वह अब तक उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। जो अब शादी करने से माना कर दिया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर जांच मे जुट गई है।