न्यूज
अनियंत्रित होकर ट्रक पलटा,02 की मौत।
सतना। जिले मे एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया हादसे मे 02 लोगो की मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के बरौंधा थाना क्षेत्र के खोही घाटी मे एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे 02 की मौत हो गई है। बताया जाता है शनिवार को खाली ट्रक (NL03A4104) मझगवा से भियामऊ की तरफ़ जा रहा था जो बरौंधा थाना क्षेत्र के खोही घाटी मे अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे मे चालक की मौके पर मौत हो गई जबकि खलासी गंभीर रूप से घायलहों गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी भी मौत हो गई।