न्यूज
धारदार हथियार से 02 भाइयो की हत्या।

पालघर। जिले मे एक सरफिरे हत्यारे ने बड़ी ही बेरहमी से 02 भाइयो पर हमला करके मौत के घाट उतार दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के बोईसर क्षेत्र के ग्राम कूड़न मे एक सरफिरे हत्यारे ने धारदार हथियार से 02 भाइयो पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया है। बताया जाता है की एक सरफिरे हत्यारे ने एक बुजुर्ग व्यक्ति पर कुल्हाड़ी से हमला करके हत्या कर दिया उसके बाद वह बुजुर्ग व्यक्ति के शव के पास बैठा रहा जब कुछ समय बाद मृतक का भाई वहाँ पहुचा तो हत्यारे ने उसपर भी जानलेवा हमला करके हत्या कर दिया। हत्यारे ने भीमराव पाटिल उम्र 72 वर्ष एंव मुकुंद पाटिल उम्र 80 वर्ष की हत्या करके मौके से फरार हो गया। जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो मौके पर पहुची पुलिस ने घेराबंधी करके आरोपी को धर दबोचा।