न्यूजमध्य प्रदेश
डंपर चालक ने कार को मारी टक्कर,एक की मौत दो घायल।

उज्जैन। जिले मे एक डंपर चालक ने कार को जोरदार टक्कर मार दिया हादसे मे 01 की मौत हो गई है जबकि 02 घायल हो गये है। घायलो को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जहांगीराबाद भोपाल निवासी कपड़े का कारोबारी जुबेर खाँ पुत्र नवाब खां उम्र 38 वर्ष अपने साथी परवेज एंव हैदर के साथ व्यापार के सिलसिले में कार से नाथद्वारा गया हुआ था। वापस लौटते समय जब वे लोग देवास रोड पर नरवर के पास पहुचे तभी तेज रफ्तार डंपर चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे मे जुबेर खाँ की मौत हो गई जबकि परवेज एंव हैदर गंभीर रूप से घायल हो गये घायलो को उपचार के लिए अस्पताल भेजवाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने आरोपी चालक के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर जांच मे जुट गई है।