मप्र के मंत्रालय मे लगी भीषड़ आग, मुख्यमंत्री ने जांच के दिये निर्देश।
भोपाल। मध्यप्रदेश के मंत्रालय के पुरानी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर आज भीषड़ आग लग गया देखते ही देखते आग चौथी एंव पांचवीं सहित छठवीं मंजिल तक पहुच गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह मध्यप्रदेश के मंत्रालय के पुरानी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर भीषड़ आग लग गया देखते ही देखते आग चौथी एंव पांचवीं सहित छठवीं मंजिल तक पहुच गई है। दमकल कर्मियों ने मंत्रालय की पुरानी बिल्डिंग में फंसे पांच कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है, हालांकि कुछ और कर्मचारी बिल्डिंग के अंदर फंसे हैं या नहीं, इसका खुलासा नहीं हो सका है। मंत्रालय के गेट नंबर पांच और छह के मध्य सफाई कर रहे कर्मचारियेां ने मंत्रालय की पुरानी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से धुआं उठता देख सुरक्षाकर्मियों को सूचना दी। इसके बाद दमकल और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। मप्र के वल्लभ भवन में लगी आग की घटना की जांच के निर्देश मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिए हैं। उन्होंने मुख्य सचिव से कहा कि ऐसी स्थिति दोबारा न बनें। आग की घटना में पुराने दस्तावेजों के साथ कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर खाक हो गई हैं।