न्यूजमध्य प्रदेश
ट्राली के पहिए से दबने से मासूम बच्चे की मौत,जांच मे जुटी पुलिस।
सागर/बिना। जिले मे ट्रैक्टर ट्राली के पहिए से दबने से 02 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर जांच मे जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के बीना कस्बे के ग्राम बारधा में फसल कटाई के लिए मजदूरों का एक समूह आया हुआ था। जिसमे एक संतोष कौल की पत्नी भी अपने 02 साल के सत्यम कौल को भी साथ मे लेकर आई हुई थी बच्चे की माँ ट्राली के पास छांव मे अपने बच्चे को सुलाकर खेतो मे काम कर रही थी। ट्राली मे अनाज लोड किया जा रहा था अनाज लोड होने के बाद ट्राली का चालक ट्राली चालू करके ट्राली को आगे बढ़ा दिया जिससे ट्राली के पहिए से दबने से सत्यम कौल की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।