छत्तीसगढ़ । छत्तीसगढ़ के पलारी थाना क्षेत्र मे दो बाइको की आपस मे भिड़त हो गई। हादसे मे 01 युवक की मौत हो गई है जबकि 02 युवक घायल हो गये। घायलो को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पलारी थाना क्षेत्र के घोटिया गिधपुरी मार्ग पर कौड़िया गांव मे सड़क हादसे मे 01 युवक की मौत हो गई है। बताया जाता है की मुरारी साहू एंव परमेश्वर ध्रुव दोनों बाइक से गिधपुरी की तरफ से अपने गाँव धनेली जा रहे थे तभी रास्ते मे इनकी बाइक दूसरे बाइक चालक से टकरा गई। हादसे मे मुरारी साहू उम्र 24 वर्ष की मौत हो गई जबकि 02 लोग घायल हो गये। घायलो को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।