कोरबा। जिले के डुमरकछार गाजर नाला के पास एक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे ने पिता-पुत्र की मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के राहाडीह निवासी पवन सिंह श्याम उम्र 45 वर्ष अपने बेटे मनोहर एंव एक अन्य व्यक्ति के साथ बाइक से कपोट से पाली की ओर जा रहा था तभी रास्ते मे एक तेज रफ्तार हाइवा चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे मे पवन सिंह की मौके पर मौत हो गई जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां उसकी भी मौत हो गई।