नदी मे नहाने के दौरान किशोर बहा,नही मिला कोई सुराग
सिंगरौली। जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र मे नदी मे नहाने के दौरान एक किशोर नदी मे बह गया है जिसका अभी तक कोई पता नही चला है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस एंव गोताखोरो ने काफी समय तक किशोर की तलाश की लेकिन किशोर का कोई पता नही चला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के चितरंगी क्षेत्र के लालमाटी गाँव निवासी 04 किशोर गुरुवार की दोपहर मे सोननदी मे नहाने के लिए गये थे। नदी मे नहाने के दौरान दो किशोर गहरे पानी एंव तेज बहाव मे चले गये जिससे वह डूबने लगे तभी पास मे नहा रहे दो किशोर उनको बचाने के लिए गये और एक किशोर को बचा लिया जबकि प्रधान विश्वकर्मा पिता उमाशंकर विश्वकर्मा उम्र 15 वर्ष नदी मे बह गया। किशोर की डूबने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे स्थानीय लोग एंव पुलिस सहित गोताखोरो ने काफी समय तक नदी मे बहे किशोर की तलाश की लेकिन किशोर का कोई पता नही चला।