सिंगरौली मे दरिदंगी: फिर एक बेटी की लूटी आबरू।
सिंगरौली। जिले मे शायद बेटियाँ सुरक्षित नही है तभी तो आये दिनो इंसान के भेष मे छुपे दरिंदे बेटियो के साथ दरिंदगी की वारदात को अंजाम दे रहे है। जिले मे रेप जैसी घटनाओ पर अंकुश लगने के बजाय लगातार रेप से घटना का ग्राफ बढ़ रहा है। फिर जिले की एक बेटी दरिंदगी का शिकार हो गई है।
सासन पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता ने 25 अप्रैल को चौकी मे शिकायत दर्ज कराई थी की आरोपी राजकुमार साहू चौकी सासन ने उसकी आबरू लूट ली है। पीड़िता की शिकायत पर सासन चौकी प्रभारी ने तत्काल आरोपी के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को 24 घंटे के अंदर धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 376 भादवी के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी राजकुमार साहू को न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कायवाही मे चौकी प्रभारी संदीप नामदेव, आर मुकेश कुमार पटेल सहित अन्य पुलिसकर्मियो की अहम भूमिका रही।