रेलवे के टीटीई ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।

गोरखपुर। गोरखपुर के शाहपुर क्षेत्र के विष्णुनगर कॉलोनी में एक टीटीई का शव फांसी के फंदे पर लटकते हुये मिला है जिससे क्षेत्र मे सनसनी फ़ेल गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विष्णुनगर कॉलोनी में एक घर में रविवार को एक टीटीई का शव फांसी के फंदे पर लटकते हुये मिला। बताया जाता है की विष्णुनगर कॉलोनी निवासी रविंद्र कुमार शर्मा उम्र 55 वर्ष जो पूर्वोत्तर रेलवे में टीटीई के पद पर तैनात थे। शनिवार को उनकी पत्नी गीता बगल में ही रिश्तेदार के घर गई थीं। घर पर कोई नहीं था। देर रात किसी समय रेलकर्मी ने मफलर का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली जब रविवार को उनकी पत्नी घर पहुंचीं तो दरवाजा खटखटया नही उसके पति ने जब कोई जवाब नही दिया तो उसने तत्काल पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने किसी तरह दरवाजा खोला तो रेलकर्मी का शव मफलर के सहारे फंदे से लटकव हुआ मिला। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर जांच ने जुट गई है।