न्यूज
नशा के लिए भाई से मांगी पैसे,न मिलने पर काट ली गला।
पटना। एयरपोर्ट थाना क्षेत्र मे एक महिला ने नशे के लिए अपने भाई से पैसे मांगे जब भाई ने पैसे देने से माना कर दिया तो महिला ने अपनी गला काट लिया जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट थाना क्षेत्र मे एक महिला ने गला काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। बताया जाता है की रूकनपुरा क्षेत्र निवासी एक महिला को नशे का आदी है जो अपने मायके गर्भूचक गई हुई थी जहां वह नशा के लिए भाई से रुपये मांगने लगी जब भाई ने पैसे देने से माना कर दिया तो महिला ने पास की दुकान से ब्लेड खरीदकर अपना गला काट ली जिससे वह बेहोश हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने खून से लहूलुहान महिला को अस्पताल में भर्ती कराया।