काला जादू करने के शक में ग्रामीणों ने एक व्यक्ति एंव महिला को बेरहमी से पीटने के बाद जिंदा जलाया।

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के आदिवासी बहुल जनपद गढ़चिरौली में काला जादू करने के शक में ग्रामीणों ने एक व्यक्ति एंव महिला को जिंदा जला दिया जिससे महिला एंव पुरुष दोनों की मौत हो गई है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच मे जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के आदिवासी बहुल जनपद गढ़चिरौली में एक दिल दहला देने वाला मामला प्रकाश मे आया है जहां ग्रामीणों ने एक व्यक्ति एंव महिला को जिंदा जला कर मौत के घाट उतार दिया है। बताया जाता है की गढ़चिरौली जिले में एट्टापल्ली तालुका के बसेरवाड़ा गांव में ग्रामीणो ने काला जादू करने के शक में देउ अतलामी उम्र 57 वर्ष एंव जमनी तेलामी उम्र 52 वर्ष को घर से बाहर निकालकर बड़ी ही बेरहमी से पिटाई की उसके बाद दोनों को जिंदा जला दिया। दोनों को जिंदा जलाने के बाद आरोपियों ने दोनों के शव को गांव के ही एक नाले में फेंक दिया। पुलिस ने लगभग 12-13 लोगो के विरुद्ध धारा धारा 302, 307, 201, 143, 147, 149 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच मे जुट गई है।