न्यूज
नदी मे नहाने के दौरान 09 बच्चे डूबे।
उत्तर प्रदेश। यूपी के दुबौलिया थाना क्षेत्र मे नहाने के दौरान 09 लोग पानी मे डूब गये जिसमे से 05 लोगो को बचा लिया गया है जबकि लोगो की मौत हो गई है। 02 का शव बरामद हुआ है एंव 02 लोग अभी लापता है जिनकी तलाश जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुबौलिया थाना क्षेत्र के गांव मौजपुर के पास सरयू नदी में 09 बच्चे नहाने के लिए गये हुये थे तभी नहाने के दौरान बच्चे तेज धारा की तरफ चल दिये जिससे बच्चे डूबने लगे बच्चो की चीखने की आवाज सुनकर लोगो ने नदी मे कूदकर 05 लोगो को जीवित बचा लिया जबकि 04 बच्चो का कोई सुराग नही लगा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे स्थानीय गोताखोरों ने शालिनी एंव काजल का शव बरामद कर लिया है जबकि पार्वती एंव सोहन का शव का कोई पता नही चला जिसकी तलाश की जा रही है।