
मुंबई। मुंबई की राजधानी में मतदान केंद्र पर फिल्मी सितारों ने वोट दिया साथ ही फिल्मी सितारों ने लोगो से अपील किया की आपलोग भी वोट देकर भारत को विकसित और मजबूत बनाने मे अपनी भूमिका निभाए।
मुंबई की राजधानी में सभी 6 सीटों के साथ महाराष्ट्र के 13 लोकसभा सीटों में दिन सोमवार को मतदान शांतिपूर्वक किये जाएंगे जिसमे कई फिल्मी सितारे मतदान देने के लिए शामिल होंगे और मतदान देने के बाद सभी फिल्म स्टार लोगों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित किया की सभी लोग जरूर मतदान करे। भारत के अभिनेता अक्षय कुमार ने पहली बार मतदान किया है। मतदान देने के बाद उन्होंने सभी के सामने कहा की मैं भारत को विकसित और मजबूत देखना चाहता हूँ। जहां मतदान केंद्र में सभी फिल्म स्टार शामिल हुये।
यह लोग मतदान मे हुये शामिल: शाहिद कपूर, फरहा खान, जोया अख्तर,जैसे सभी स्टार मतदान देने के लिए शामिल हुए। फिल्म स्टार वोट देने के बाद सभी ने अपनी स्याही लगी उंगली के सहित इंस्टाग्राम पर सेल्फी अपलोड की।