न्यूज
नदी मे डूबने से एक ही परिवार के 04 लड़को की मौत।

पटना। पटना के गोपालगंज जिले में नदी मे डूबने से एक ही परिवार के 04 किशोर की मौत हो गई है। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को तलाश मे जुट गई है।
गोपालगंज जिले में नदी मे डूबने से एक परिवार के 04 लोगो की मौत हो गई है बताया जाता है की जादवपुर गांव निवासी एक ही परिवार के निखिल कुमार उम्र 16 वर्ष , सुजीत कुमार उम्र 16 वर्ष, संजीव कुमार उम्र 14 वर्ष एंव सुमित कुमार उम्र 14 वर्ष चारो नहाने के लिए गंडक नदी में गये हुये थे तभी एक किशोर डूबने लगा जिसे बचाने के लिए बाकी तीनों किशोर उसे बचाने का प्रयास करने लगे और चारो किशोर पानी के तेज बहाव मे बह गये। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस चारो के शव की तलाश मे जुट गई है।