उतर प्रदेशन्यूज
जेल मे बंद कैदी ने जेल के बगीचे मे फांसी लगाकर की आत्महत्या, मचा हड़कंप।
उन्नाव। जिले मे दुष्कर्म के मामले मे जेल मे बंद एक कैदी ने जेल के बगीचे मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है जिससे जेल मे हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग से दुष्कर्म के मामले मे वर्ष 2016 से जेल मे बंद आरोपी सुधीर उर्फ ब्रिगेडियर पिता दुलारे लाल लोहार उम्र 46 वर्ष निवासी पलिया गांव ने जेल के बगीचे मे फांसी लगा लिया है जिससे जेल मे हड़कंप मच गया है। बताया जाता है की कारागार के बगीचे में काम करने के लिए कैदीयो के साथ सुधीर भी गया हुआ था जहां आरोपी सुधीर ने जेल के बगीचे मे लगे पीपल के पेड़ में गमछे का फंदा बना कर आत्महत्या कर लिया है घटना के बाद से जेल मे हड़कप मच गया। मौके पर पहुची एसडीएम एंव फोरेंसिक टीम ने शव को कब्जे मे लेकर जांच मे जुट गई है।