न्यूज
बकरी चराने गये 10 साल के नाबालिक की हत्या,क्षेत्र मे फैली सनसनी।
मिर्जापुर। यूपी के मिर्जापुर जिले मे बकरे चराने गये नाबालिक की हत्या कर दी है जिससे क्षेत्र मे सनसनी फ़ेल गई है। मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार कछवां थाना क्षेत्र के बजहा गांव मे बकरे चराने गये नाबालिक की हत्या हो गई है। बताया जाता है की बजहा गांव निवासी आशू पिता सचानु उम्र 10 वर्ष गांव के पीछे बरम बाबा मंदिर के पास बकरे चराने के लिए गया हुआ था जहां किसी ने उसकी हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजकर जांच मे जुट गई है।