उतर प्रदेशन्यूज
फर्नीचर शोरूम मे लगी आग,लाखो का माल जलकर हुआ राख।

मीरापुर। यूपी के मीरापुर मे एक फर्नीचर शोरूम मे अचानक आग लग गई जिससे लाखो का माल जलकर राख हो गया है और शोरूम तहस-नहस हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पड़ाव चौक स्थित फर्नीचर शोरूम की ऊपरी मंजिल पर अचानक आग लग गई थी देखते ही देखते आग विकराल रूप ले लिया और फर्नीचर शोरूम मे आग पकड़ लिया। फर्नीचर शोरूम मे आग से लगभग लाखो का माल जलकर राख हो गया है। राशिद फर्नीचर हाउस के मालिक राशिद पिता इलियास निवासी मोहल्ला मुश्तर्क बेरीबाग ने बताया कि आग कैसे लगी अभी तक कुछ पता नही चल पाया है।