तेज रफ्तार लोडर की टक्कर से बाइक सवार दो लोगो की मौत,एक घायल।
उन्नाव। जिले मे एक तेज रफ्तार लोडर वाहन ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार दो लोगो की मौत हो गई है जबकि एक घायल का उपचार चल रहा है।
मिली जानकारी कोतवाली पुरवा क्षेत्र के रैपुरा गांव निवासी आदर्श त्रिपाठी पिता विनय त्रिपाठी उम्र 16 वर्ष अपने मामा जयशंकर की बेटी शुभ्रा पांडेय उम्र 20 साल निवासी असेहरू गांव के साथ बाइक से डेला मोड़ स्थित सूर्य प्रताप डिग्री कॉलेज गया हुआ था वापस लौटते समय रास्ते मे शुभ्रा की सहेली प्रियांशी निवासी पश्चिम टोला भी उनकी बाइक पर बैठ गई। तीनों बाइक से जा रहे थे की असेहरू मोड़ के पास तेज रफ्तार लोडर वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार तीनों लोग घायल हो गये। घायलो को उपचार के लिए अस्पताल मे ले जाया गया जहां डॉक्टर ने आदर्श को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल दोनों का उपचार चल रहा था जहां उपचार के दौरान शुभ्रा पांडेय की भी मौत हो गई।