ट्रक की टक्कर से श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी,10 घायल।

दमोह। जिले के जबेरा बाईपास के पास ट्रक की टक्कर से श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खेत मे पलट गई जिससे पिकअप वाहन मे सवार दस श्रद्धालु घायल हो गए है। घायलो को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जबेरा बाईपास के पास ट्रक की टक्कर से श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खेत मे पलट गई जिससे पिकअप वाहन मे सवार दस श्रद्धालु घायल हो गए है। बताया जाता है की लगभग 10 लोग जबलपुर जिले के सुहागी से लोडिंग पिकअप वाहन एमपी 20 जीबी 5702 में सवार होकर बांदकपुर जागेश्वर नाथ के दर्शन के लिए जा रहे थे की रास्ते मे जबेरा बाईपास के पास एक ट्रक चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खेत मे पलट गई। हादसे मे लगभग 10 श्रद्धालु घायल हो गये। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने घायलो को उपचार के लिए अस्पताल भेजवा दिया और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच मे जुट गई है।