थानेदार से न्याय न मिलने पर एक व्यक्ति ने एसपी कार्यालय मे खुद के ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश।
मैनपुरी। जिल के थाना कुर्रा क्षेत्र में एक व्यक्ति को थानेदार से न्याय नहीं मिलने पर वह थक हार कर परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर वहाँ परिवार के साथ अपने ऊपर भी पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया।
जाने क्या है पूरा मामला- थाना कुर्रा क्षेत्र के उदनाटांडा गांव मे 16 नवंबर को एक युवक का शव बबूल के पेड़ पर लटका मिला था उक्त मामले में मृतक के पिता शिशुपाल ने हत्या का आरोप लगाया था और थाने मे शिकायत भी किया था की गांव के ही नामजद लोग उसके बेटे को घर से बुलाकर ले गए थे और उसकी हत्या कर उसके शव को पेड़ से लटका दिया था लेकिन थानेदार कुर्रा कई दिनों तक आश्वासन देते रहे कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा लेकिन ऐसा उन्होने नही किया और पुलिस ने शव का जबरन अंतिम संस्कार भी करा दिया। पुलिस से न्याय नही मिलने पर मृतक का पिता शिशुपाल मंगलवार को परिवार सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुचा और परिवार के साथ अपने ऊपर भी पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया हालांकि वहाँ पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें बचा लिया