न्यूजमध्य प्रदेश
तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से कार चालक की मौत।
मुरैना। जिले के कैलारस क्षेत्र मे तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से कार चालक युवक की मौत हो गई है जबकि कार सवार तीन लोग घायल हो गये है।
मिली जानकारी के अनुसार कैलारस क्षेत्र के भटपुरा गांव मे तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से कार चालक युवक की मौत हो गई है। बताया जाता है की कार चालक युवक अपनी माँ एंव मौसी व पड़ोसी के साथ देव चक गांव से कार से कैलारस जा रहा था की रास्ते मे भटपुरा गांव में तेज रफ्तार ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे कार चालक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि हादसे मे मृतक युवक की माँ गुड्डी बाई एंव पड़ोसी विनीता व मौसी गंभीर रूप से घायल हो गई जिनको उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है जहां घायलो का उपचार चल रहा है।