एक युवक की गला रेतकर हत्या,दो आरोपी गिरफ्तार।
भोपाल। अयोध्या नगर थाना क्षेत्र मे आरोपियों ने एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दिया है। पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार अयोध्या नगर थाना क्षेत्र मे आरोपियों ने एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दिया है। बताया जाता है की अयोध्या नगर थाना क्षेत्र की 84 एकड़ झुग्गी बस्ती में राहतगढ़ निवासी प्रहलाद कुशवाह, राजू और प्रदीप शराब पीकर पार्टी कर रहे थे और तेज आवाज में डीजे की धुन पर डांस कर रहे। डीजे के शोर से परेशान होकर जब मनोज चौरे तीनों को माना करने गया तो मनोज चौरे पर तीनों ने हमला कर दिया और मनोज चौरे को बेरहमी से पीटने के बाद उसकी हत्या कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर शव को पोस्टमॉडम के लिए भेज दिया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है एंव एक आरोपी की तलाश मे जुट गई है।