कलेक्टर ने सचिव एवं रोजगार सहायक को लगाई फटकार।
सिंगरौली। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान 2024-25 जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में 11 दिसंबर 2024 से 26 जनवरी 2025 चलाया जा रहा जिसके अंतर्गत केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की चिन्हित 63 सेवाओं एवं 45 हितग्राही मूलक योजनाओं के शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को लाभ प्रदाय किया जा रहा है। कलेक्टर के द्वारा ग्राम पंचायत देवरा में आयोजित शिविर का अवलोकन कर उपस्थित अधिकारियो कर्मचारियों को निर्देश दिया गया कि शिविर में पात्र हितग्राहियों को शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से लाभान्वित करायें।
कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा जनपद पंचायत देवसर क्षेत्रांतर्गत के ग्राम पंचायत बाघाडीह एवं देवरा पहुचकर शिविर में पात्र हितग्राहियों को दिए जाने वाले लाभ एवं बुजुर्गो से मिलकर उनकी समस्याओं एवं शासन द्वारा उन्हे दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली गई। ग्राम पचायत बाघाडीह में आयोजित शिविर के दौरान सचिव एवं रोजगार सहायक द्वारा 70 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्गो का आयुष्मान कार्ड लक्ष्य के अनुसार नही बनाये जाने पर सचिव एवं रोजगार सहायक को फटकार लागते हुये निर्देश दियें कि तीन दिवस के अंदर शत प्रतिशत पात्र बुजुर्गो का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिये कि यदि तीन दिवस के अंदर लक्ष्य अनुसार 70 वर्ष से अधिक आयु वालो का आयुष्मान कार्ड नही बनाया गया तो सचिव एवं रोजगार सहायक को सेवा से पृथक करने की कार्यवाही करे।