मुख्यमंत्री ने जल-कलश यात्रा, संत सम्मेलन एवं लोक कल्याण शिविर में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हित लाभ वितरण कर दीं शुभकामनाएं।
पन्ना। जिले मे सीएम मोहन नगर के पॉलिटेक्निक मैदान में जल संरक्षण के लिए किये जा रहे अभूतपूर्व प्रयास एवं विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास कार्यक्रम एवं संत सम्मेलन, जल कलश यात्रा एवं लोक कल्याण शिविर कार्यक्रम में हुये जहां सीएम ने पन्ना क्षेत्र के लिए ₹100 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी एंव विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हित लाभ वितरण कर शुभकामनाएं दीं ।
सीएम गुरुवार को एमपी के पन्ना जिले के मोहन नगर के पॉलिटेक्निक मैदान में जल संरक्षण के लिए किये जा रहे अभूतपूर्व प्रयास एवं विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास कार्यक्रम एवं संत सम्मेलन, जल कलश यात्रा एवं लोक कल्याण शिविर कार्यक्रम मे शामिल हुये।
सीएम ने कहा कि हमारी सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर पखवाड़े के अंतर्गत हर दिन हमने कुछ न कुछ सौगात देने की शुरुआत की। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार बुंदेलखंड की प्रगति में नया अध्याय जोड़ने जा रही है. नदी जोड़ो के तहत केन-बेतवा लिंक परियोजना के द्वारा प्रत्येक खेत को सिंचाई के लिए भरपूर जल प्राप्त होगा, रोजगार के नए अवसर खुलेंगे तथा बुंदेलखंड के साथ प्रदेश के विकास का मार्ग भी प्रशस्त होगा। प्रदेश सरकार लगातार सभी क्षेत्रों में काम कर रही है. छोटे-छोटे स्थानों पर भी उद्योग लगें, इसके लिए हर संभाग में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन हो रहा है. किसान सम्मेलन में आज विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन हुआ है।
सीएम ने करोड़ो रूपये के विकास कार्यो की सौगात पन्ना जिले को दी, उक्त कार्यक्रम में पन्ना जिले की तीनों विधानसभाओं के विधायक एवं स्थानीय सांसद विष्णुदत्त शर्मा भी उपस्थित रहे। बता दें कि इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए राहुल गांधी पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि संसद में उनका व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्हें गरिमापूर्ण व्यवहार रखना चाहिए, उनका यह व्यवहार निंदनीय है।