अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवको की मौत,एक घायल।
हरदोई। जिले के हरदोई-उन्नाव मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवको की मौत हो गई है जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले मे अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवको की मौत हो गई है। बताया जाता है की बांगरमऊ नगर के मोहल्ला गोंडा टोला निवासी सलमान पिता कमरुद्दीन उम्र 25 साल अपने दोस्त मोहल्ला सरोजनी नगर निवासी ईशान गुप्ता पिता अवधेश गुप्ता उम्र 18 साल एंव गुलाम मुस्तफा निवासी आयुष गुप्ता पिता जयप्रकाश गुप्ता उम्र 18 साल के साथ बाइक मे पेट्रोल भरवाने गया हुआ था। पेट्रोल भरवाने के बाद जैसे ही तीनों लौट रहे थे तभी उनके बाइक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे मे बाइक सवार तीनों युवक घायल हो गये। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने घायल तीनों युवको को उपचार के लिए अस्पताल लेकर गई जहां डॉक्टर ने सलमान और ईशान गुप्ता को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल आयुष गुप्ता का उपचार जारी है।