महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए सनी लियोनी के नाम से आवेदन करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पर्यवेक्षक एंव परियोजना अधिकारी निलंबित।

बस्तर। छत्तीसगढ़ मे एक युवक को सनी लियोनी के नाम पर फर्जी दस्तावेज़ तैयार कर महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना एक युवक को महंगा पड़ गया है। आरोपी के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। उसके बैंक खाते को सीज कर भुगतान की गयी राशि की वसूली की कार्यवाही की जा रही है।
महतारी वंदन योजना के तहत विवाहित या विधवा महिलाएं जिनकी उम्र 21 साल से अधिक है उनको छत्तीसगढ़ सरकार हर महीने 1000 रुपए की राशि प्रदान करती है। उक्त योजना का लाभ लेने के लिए बस्तर जिले के बस्तर विकासखंड के आंगनवाड़ी केन्द्र तालूर में वीरेन्द्र कुमार जोशी ने आंगनवाड़ी केन्द्र तालूर के कार्यकर्ता की मदद से फर्जी दस्तावेज़ तैयार कर हतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए सन्नी लिओनी के नाम से आवेदन किया था उस आवेदन में आरोपी ने अन्य जानकारी के रूप में अपना आधार नंबर तथा अपने बैंक खाते की जानकारी डाली गयी है। प्रत्येक आवेदन के परीक्षण एवं सत्यापन का दायित्व ग्राम स्तर पर बनायी गयी समिति, जिसमें ग्राम प्रभारी/वार्ड प्रभारी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा किया जाना था। इसके उपरांत पोर्टल में अंकित दस्तावेज़ो का परीक्षण प्रथम सत्यापन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा तथा द्वितीय सत्यापन पर्यवेक्षक के द्वारा किया जाना था तथा परियोजना अधिकारी के द्वारा अनुमोदित किया जाना था। पर्यवेक्षक के द्वारा भी बिना परीक्षण किए हुए इस आवेदन का सत्यापन कर दिया गया, जिसके कारण इस फर्जी नाम वाले हितग्राही को उनके द्वारा दिए गए आधार नबंर से लिंक स्टेट बैंक के खाते में डीबीटी के रूप में राशि का भुगतान हुआ है। उक्त मामले मे गंभीर लापरवाही के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वेदमति जोशी को बर्खास्त किया गया है। वहीं पर्यवेक्षक प्रभा नेताम एवं परियोजना अधिकारी ज्योति मथरानी को निलंबित किया गया है। वही उक्त मामले मे आरोपी के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है व उसके बैंक खाते को सीज कर भुगतान की गयी राशि की वसूली की कार्यवाही की जा रही है।