न्यूजमध्य प्रदेश
फिर बरगवा थाना क्षेत्र मे दो लोगो का शव मिलने से क्षेत्र मे मचा हड़कप।

सिंगरौली। जिले के बरगवा थाना क्षेत्र मे फिर दो लोगो का लाश मिला है है जिससे क्षेत्र मे हड़कप मच गया है। मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के बरगवा थाना क्षेत्र के ड़ोखर, गोंदवाली पेट्रोल टैंक स्थित बने KGF रेस्टोरेंट मे दो युवको का शव मिलने से क्षेत्र मे हड़कप मच गया है अभी बीते दिनो एक साथ चार लोगो की बेरहमी से हुई थी हत्या। मौके पर पहुची पुलिस ने हाव को कब्जे मे लेकर शव को पोस्टमॉडम के लिए भेजकर जांच मे जुट गई है।