बेलगाम कार चालक ने साइकिल सवार युवक को कुचला।

मऊ। जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा बाजार मे एक बेलगाम कार चालक ने साइकिल सवार युवक को कुचल दिया जिससे साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार हलधरपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा बाजार मे एक बेलगाम कार चालक ने साइकिल सवार युवक को कुचल दिया जिससे साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताया जाता है की हलधरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनपुरा बाजार स्थित यूनियन बैंक के सामने एक बेलगाम कार चालक ने साइकिल सवार अमित कुमार उम्र 28 साल को कुचल दिया। जब मौके पर मौजूद लोगो ने घायल को बचाने के लिए दौड़े तो कार सवार घबराहट में साइकिल सवार को दोबारा कुचलते हुए गाड़ी लेकर भाग गया। घटना स्थानीय दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए आगे आए और गंभीर रूप से घायल साइकल सवार को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। घायल के परिजनों ने कार चालक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।