न्यूजमध्य प्रदेश

जिले के 130 ग्रामों के 1130 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से किया प्रॉपर्टी कार्डों का किया गया वितरण।

सिंगरौली। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वामित्व योजना के तहत देश भर के 50000 से अधिक गांव के 65 लाख हितग्राहियों को स्वामित्व योजना कार्ड वितरण समारोह के दौरान हितग्राहियों को वर्चुअली माध्यम से संबोधित करते हुयें कहाँ की स्वामित्व पत्र एक पत्र ही नहीं बल्कि आधुनिक तकनीक से देश के गांव के विकास का एक मानचित्र है तथा मेरी संपत्ति मेरा अधिकार विकसित गांव का आधार होने के साथ ही गांव का आर्थिक संरक्षण भी करता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि डिजिटल रिकॉर्ड ड्रोन के माध्यम से सर्वे कर बनाए जा रहे हैं यह सभी मानचित्र गांव में जमीनी विवादों को खत्म करते हैं साथ ही सामाजिक एकता एवं शांति को बढ़ावा देते हैं उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना 5 वर्ष पहले शुरू की गई थी इसके तहत घर का कानूनी प्रमाण पत्र बनाया जाता है पिछले 5 वर्ष में डेढ़ करोड़ से अधिक कार्ड बनाए गए हैं। उन्होने कहा कि संपत्ति कार्ड के कई लाभ है इसका सबसे विशेष लाभ है कि यह परिवार की आय को बढ़ाता है जमीनी दस्तावेज होने के कारण संपत्ति के मालिक को बैंकों के माध्यम से आसानी से लोन मिल जाता है जिसकी मदद से वह अपना स्वंय का व्यवसाय स्थापित कर अपनी आमदनी को बढ़ा सकते हैं प्रधानमंत्री ने कहा कि पक्का प्रॉपर्टी कार्ड बनने से क्षेत्र की विकास की योजना बनाने में आसानी होती है। इसकी सहायता से आपदा प्रबंधन बेहतर होता है। एवं आपादा में क्षतिग्रस्त सम्पत्ति का पक्का विवरण होने मुआवजा भी समय पर उपलंब्ध कराया जा सकेगा।

राज्य मंत्री वन एवं पर्यावरण श्री अहिरवार ने कहा कि सबका साथ सबका विकास को मूलमंत्र मानकर समाज के सभी वर्गों के लिए सरकार योजनाएं ला रही है ताकि समाज के सभी वर्गो का समुचित विकास हो सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का सकल्प है कि गाव का कोई भी गरीब बिना माकान, भू अधिकार के नही रहेगा। इसी संकल्प को साकर करने के लिए आज प्रधानमंत्री जी गाव के गरीबो को स्वामित्व योजना के तहत भू स्वामी बनाने का अधिकार प्रदान कर रहे है। उन्होने कहा कि मुझे आनंद का अनुभव हो रही कि प्रधानमंत्री जी द्वारा आज अपने कर कमले से सिंगरौली जिले कें 130 ग्रामों के 1130 हितग्राहियों को प्रॉपर्टी कार्डों का वितरण किया गया। राज्य मंत्री श्री अहिरवार ने कहा कि सिंगरौली जिले के विकास के लिए राज्य सरकार कई कार्य कर रही है जिनमे माइनिंग कॉलेज वा मेडिकल कालेज की स्थापना जिलें के लिए सबसे बड़ी सौगत है। उन्होंने कहा कि जिले में शिक्षा के स्तर को उठाने के लिए सीएम राईज विद्यालायों के माध्यम से शिक्षा के स्तर को बढ़ाया जा रहा है वही विद्युतीकरण करके जिले के दूरस्थ मझरे टोलो में स्थित घरों तक बिजली पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा विगत माह में रीवा जिले में आायेजित इन्वेस्टर मीट के माध्यम से रोजगार बढ़ाने एवं युवाओं को रोजगार दिलाने की पहल भी की जा रही है वंचित वर्गों को आगे बढ़ाने हेतु कच्चे से पक्के मकान बनाना। साथ ही गरीबो को देश के बड़े अस्पतालो मे गंभीर बिमारिये को ईलाज हो सके इसके लिए आयुष्मान कार्ड योजना के माध्यम से 5 लाख रूपये निःशुल्क उपचार की सुविधा उपलंब्ध कराया जा रहा है। संपत्ति कार्ड के माध्यम से गरीब पिछड़े आदिवासी पारिवारिक परिवारों को आर्थिक गतिविधि करने हेतु रास्ते खुले हैं। वही कार्यक्रम में उपस्थित हितग्राहियों को सिंगरौली विधानसभा के विधायक एवं देवसर विधानसभा के विधायक ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता अभियान एवं नशामुक्ति की शपथ ली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button