154 किलोग्राम की माँ अपने 10 साल के बेटे पर बैठी,बेटे की हुई मौत।

अमेरिका के इंडियाना राज्य मे एक 154 किलोग्राम की माँ अपने 10 साल के बेटे पर बैठ गई जिससे उसके बेटे की मौत हो गई है। उक्त मामले मे कोर्ट ने महिला को 6 साल की सजा सुनाई है।
इंडियाना के एक छोटे से शहर का एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश मे आया है यहाँ एक माँ के ऊपर बैठकर उसकी जान ले ली है। बताया जाता है की 48 साल की जेनिफर ली विल्सन नामक महिला का 10 साल का स्टीवंस शैतानी कर रहा था जिसे शांत कराने के लिए जेनिफर ली उसके ऊपर लेट गई जिससे उसके 10 साल के बेटे की सांस रुक गई और वह बेहोश हो गया। पुलिस जब जेनिफर के घर पहुंची तो बच्चे की सांसें नहीं चल रही थीं। डॉक्टरों ने अस्पताल में दो दिन बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जेनिफर ली विल्सन महिला का वजन 154 किलोग्राम से अधिक है जबकि उसके बेटे का वजन 40 किलोग्राम ही है। उक्त मामले मे कोर्ट ने महिला को 6 साल की सजा सुनाई है।