मानव जीवन की सुरंक्षा हमारी पहली प्राथमिकता हैः- सांसद

सिंगरौली। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सड़क सुरंक्षा समिति की बैठक मे सांसद सीधी सिंगरौली डॉ. राजेश मिश्र ने कहाँ की मावन जीवन की सुरंक्षा हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए हम सब का प्रयास रहे कि सिंगरौली जिले को जीरो एक्सीडेंट जोन में तब्दील किया जाये साथ ही जिले के सभी ब्लैक स्पाटो को चिन्हित कर दुर्घटना से मुक्त बनाया जाएगा। बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर श्री शुक्ला के द्वारा समिति के सदस्यों का स्वागत करते हुयें कहा कि जिले में सड़क सुरंक्षा कि क्रिया कलापो की निगरानी एवं किए जा रहे प्रबंधो के संबंधो में विस्तार से अवगत कराया गया।
सांसद डॉ. मिश्र ने अधिकारियो एवं उपस्थित कम्पनियों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुयें कहा कि पहले मुझे विगत तीन वर्ष 2022 एवं 2023 तथा 2024-2025 में सड़क दुर्घटनाओं से कितनी मृत्यु हुई है तथा घायलो की संख्या से अवगत करायें। वही कितनी दुर्घटनाए कोल परिहवक वाहनो से तथा कितनी अन्य वाहना से हुई कितनी दुर्घटनाए गौवंश सड़क में विचरण के कारण हुई जिले में कितने ब्लैक स्पाट है कितने कोयला एवं अन्य डस्ट वाहन तथा बसे प्रति दिन जिले में संचालित होती है वही दुर्घटनाओं से बचाव के क्या उपाय किये जा रहे इसकी निगरानी के लिए नोडल कौन है तथा घटना के उपरांत डायल 100 तथा 108 वाहन कितने समय पर घटना स्थल पर पहुचते है वही जिले में शराब के नशे के कारण औसत कितनी घटनाएं घटित हुई है सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटना किस थाना क्षेत्र में घटित हो रही है बड़े वाहनो से अब पर ओवर लोडिंग या नियम पालन करने वाले बड़े वाहनो एवं छोटे वाहनो पर कितना जुर्माना किया गया है इसकी जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारी तैयार कर मुझे प्रतिवेदन दे।
सांसद डॉ. मिश्र के द्वारा यह भी निर्देश दिए गए कि जहां पर नवीन कोल ब्लाक तैयार हो रहे वे अपने परिवहन का अलग से रूट बनाए तथा सड़के खराब हुई उनको दुरूस्त किया जाना सुनिश्चित करे। बैठक में यह भी निर्देश दिए कि जिले में कितने ड्राईविंग सेंटर संचालित है इनकी जॉच कलेक्टर एवं एसपी संयुक्त रूप से कर रिपोर्ट तैयार कराये। तथा नियमानुसार कार्यवाही भी किया जाये। उन्होने जिला परिवहन अधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि नियमित रूप से वाहनो की जॉच करे यह सुनिश्चित करे कि वाहनो की सही रजिस्ट्रेसन हो साथ वाहनो के सभी कागजो की वैधता की भी जॉच करे। यह सुनिश्चित किया जाये यातायात नियमो का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित हो। साथ ही नशे की हालत में वाहन चालने वालो चालको के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किया जायें। संसाद ने लोक निर्माण विभाग एवं एमपीआरडीसी के अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले की सभी सड़को को सर्वे करायें एवं दुघर्टना संबंधित क्षेत्रो को चिन्हित कर संकेतक लगाने की कार्यवाही करे।
बैठक के अंत में सांसद डॉ मिश्र ने कहा कि विगत दिवस जो अमिलिया घाटी में दुर्घटना हुई है वह अत्यंत ही दुखद है ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए हम सबको मिलकर उचित प्रबंधन करना होगा और हर तीन माह में सड़क सुरक्षा की बैठक आयोजित की जायेगी।