नेशनल न्यूजन्यूज

जाने दुनिया का सबसे खुशहाल देश कौन है?

इंटरनेशनल। दुनिया में सबसे खुशहाल देश फिनलैंड है। इस मामले में फिनलैंड ने लगातार आठवें साल नंबर-1 रैंकिंग बरकरार रखी है। वेलबीइंग रिसर्च सेंटर, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने 20 मार्च यानी वर्ल्ड हैप्पीनेस डे पर वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स 2025 जारी किया। सबसे खुशहाल देश के रूप में फिनलैंड 7.7 पाइंट के साथ पहले पायदान पर है।

दुनिया में हर किसी का सपना होता है खुशहाल जिंदगी जीने का लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया के सबसे खुशहाल देश फिनलैंड है। जबकि भारत इस रिपोर्ट में 118वें स्थान पर है। संयुक्त राष्ट्र ने ‘इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस’ के मौके पर वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2025 जारी की है। इस रिपोर्ट में 147 देशों को शामिल किया गया है, और इन देशों की रैंकिंग जीवन की गुणवत्ता के आधार पर तय की गई है। फिनलैंड के लोग सबसे खुशहाल माने गए हैं। फिनलैंड में जीवन स्तर बहुत ऊंचा है, यहां के लोग अपनी जिंदगी को खुशहाल मानते हैं, और सरकार द्वारा की गई विभिन्न नीतियां भी यहां के लोगों की खुशहाली में योगदान देती हैं। फिनलैंड का नाम सबसे पहले आता है, जो लगातार आठवें साल इस स्थान पर बना हुआ है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, और लोगों की सामान्य जीवनशैली ने इस देश को यह रैंकिंग दिलाई है। भारत इस रिपोर्ट में 118वें स्थान पर है। दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तान की रैंकिंग भारत से बेहतर है। पाकिस्तान इस लिस्ट में 109वें स्थान पर है, यानी भारत से 9 पायदान ऊपर। इसके बावजूद दोनों देशों की रैंकिंग बहुत अधिक बेहतर नहीं हैं, लेकिन यह दर्शाता है कि पाकिस्तान के नागरिकों की खुशहाली की दर भारतीय नागरिकों से कुछ बेहतर है।

भारत की खुशहाली में कमी का मुख्य कारण यहां के नागरिकों का जीवनस्तर, समाजिक असमानता, और राजनीतिक अस्थिरता है। गरीबी, बेरोजगारी, स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी, और बढ़ती असमानता भारत में खुशी की राह को बाधित करती है। इसके अलावा, भ्रष्टाचार और शिक्षा की गुणवत्ता भी भारतीय नागरिकों के खुश रहने में एक बड़ी रुकावट बनकर उभरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button