अनोखी दोस्ती: एक कुत्ते ने अपने दोस्त बंदर को अपने पीठ पर बैठाकर 14 किमी तक दौड़ा।

नेशनल। एक बंदर एंव कुत्ते की अनोखी दोस्ती का वीडियो सोसल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है वायरल वीडियो मे एक कुत्ते ने अपने दोस्त बंदर को अपने पीठ पर बैठाकर 14 किमी तक दौड़ा है।
एक परिवार अपनी स्कूटी से गरियाबंद की ओर जा रहे थे लेकिन उनके पीछे-पीछे जो दृश्य चल रहा था, उसने हर किसी को हैरान कर दिया. उनके पालतू कुत्ते की पीठ पर एक छोटा बंदर सवार था और कुत्ता पूरे जोश में स्कूटी के साथ दौड़ रहा था जब राहगीरों ने इस दिलचस्प नजारे को देखा तो उन्होंने अपने मोबाइल निकाले और रिकॉर्डिंग शुरू कर दी पूछताछ करने पर पता चला कि कुत्ता और बंदर दोनों एक ही परिवार के पालतू हैं. दरअसल, कुछ समय पहले इस परिवार को घायल अवस्था में एक नन्हा बंदर मिला था, जिसे उन्होंने अपने घर में रखा और उसकी देखभाल की. धीरे-धीरे बंदर और कुत्ते में ऐसी दोस्ती हो गई कि अब वे हर जगह साथ-साथ घूमते हैं।